गिरडीह, अक्टूबर 7 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय थाना क्षेत्र के कर्रीबांक पंचायत के तिलोबोनी गांव में 3 अक्टूबर को गांडेय पुलिस ने 25 वर्षीय प्रदीप हांसदा का शव तालाब से बरामद किया गया था। मृतक देवघर जिला के मरगोमुंडा थाना क्षेत्र के सालमंगरा गांव का रहनेवाला था। बताया गया कि प्रदीप तिलोबोनी गांव अपना ससुराल आया हुआ था। मृतक के पिता प्रगण हांसदा ने गांडेय थाना में आवेदन देकर मृतक के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के पिता ने मामले की जांच करते हुए ससुराल पक्ष पर कारवाई की मांग की है। मृतक के पिता ने आवेदन के माध्यम से कहा कि बीते एक अक्टूबर को उसके पुत्र प्रदीप हांसदा और उनकी बहू सादमुनि हेम्ब्रम को उसके ससुर कारु हेम्ब्रम अपने घर तिलोबोनी ले गए थे। अगले दिन 2 अक्टूबर की शाम में उनकी बहू ने फोन करके बताया कि उनके बेटे को किसी न...