हाजीपुर, सितम्बर 6 -- हाजीपुर। महनार थाना क्षेत्र के पानापुर शाहपुर लावापुर नारायण गांव निवासी रघुपति सिंह ने समता ग्राम सेवा संस्था के कार्यालय को कब्जा करने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले बदमाशों के विरुद्ध नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के अनुसार उन्होंने धर्मेंद्र कुमार नामक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि गुरुवार की सुबह कार्यालय पर पहुंचकर हथियार का भय दिखाते हुए जान मारने की धमकी दी है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...