औरंगाबाद, जून 16 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर प्रखंड के बेलाढ़ी निवासी राजेंद्र मिस्त्री ने सीओ को आवेदन देकर अपनी फर्नीचर दुकान के आगे से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि उनकी दुकान एक निजी होटल के समीप स्थित है जो उनकी निजी संपत्ति है। दुकान के सामने एक व्यक्ति द्वारा लोहे की गुमटी रख दी गई है, जिससे उनकी व्यवसायिक गतिविधियां बाधित हो रही हैं। राजेंद्र मिस्त्री ने आरोप लगाया कि गुमटी रखने से पहले उनके और उनके पुत्र के साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई थी, जिसकी प्राथमिकी भी थाना में दर्ज कराई गई है। उन्होंने सीओ से इस अतिक्रमण को तत्काल हटवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...