हरदोई, जून 11 -- सांडी। शासन खासकर प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्र सरकार भी महत्वाकांक्षी योजना सभी गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने की योजना सांडी नगर क्षेत्र में अधिकारियों की मनमानी से ठप पड़ी हुई है। आलम यह है कि ऑनलाइन आवेदन के बाद शुरू आवास सर्वे का तहसील से सत्यापन के रुकने से पात्र परेशान हैं। बीते साल कस्बा क्षेत्र में पीएम आवास के लिए करीब 2700 नागरिकों के आफलाइन आवेदन किए थे। सर्वे और सत्यापन के बाद जिले पर मंजूरी के लिए रिपोर्ट भेजी गई। लेकिन नए साल पर पुराने आवेदनों की प्रक्रिया निरस्त कर शासन की ओर से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए। नतीजन जनवरी से मार्च तक करीब 1600 आवेदन किए गए। इसके बाद डूडा की ओर से नगर पालिका को 933 पहले आवेदनों की जांच कर सर्वे और सत्यापन रिपोर्ट मांगी गई। डूडा और नगर पालिका सूत्रों के मुताबिक डूडा, पालिका और लेखप...