प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ऐसा नहीं है कि अकेले बहरिया के ईशू के घर शौचालय नहीं है। जिले के ऐसे 4,741 घर और हैं, जहां पर अब तक शौचालय नहीं हैं। ये आंकड़े तो सरकारी हैं और पोर्टल पर दर्ज हैं, लेकिन वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक है। वो भी तब जब प्रयागराज को कई साल पहले खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया जा चुका है। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि जिले में पांच लाख से अधिक व्यक्तिगत शौचालय दिए गए हैं, लेकिन इस समय 4,741 आवेदन ऐसे हैं जिनका बजट जारी नहीं हो सका है। इसका कारण स्पर्श एप्प से पंचायतों और विकास विभाग का बजट जारी होना बताया जा रहा है। दरअसल, पहले पंचायती राज विभाग और अन्य विभागों के बजट जिला स्तर से जारी होते थे। बाद में उत्तर प्रदेश सरकार से बजट जारी होने लगे और वर्तमान में स्पर्श पोर्टल से केंद्र सरक...