कुशीनगर, दिसम्बर 3 -- कुशीनगर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय पांडेय ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए निलिट मान्यता प्राप्त संस्थानों में ओ-लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 1 दिसंबर थी, जिसे बढ़ाकर अब 4 दिसंबर कर दिया गया है। इसमें इंटर पास और 35 वर्ष से कम आयु के अभ्यर्थी www.backwardwelfareup.in या obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद उसकी प्रति सहित सभी अभिलेखों की हार्ड कॉपी अंतिम तिथि 4 दिसंबर तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...