शाहजहांपुर, फरवरी 24 -- शाहजहांपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्यस पालक विकास अभिकरण ने बताया है कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए आनलाइन आवेदन मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की विभिन्न परियोजनाओं के लाभ से जनसामान्य को लाभान्वित करने के लिए विभागीय पोर्टल http// fisheries.up.gov.in पर आवेदन की अन्तिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित थी। अब पुनः सन्दर्भित योजना में आवेदन करने की तिथि 22 से 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। लाभ प्राप्त करने को परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल पर प्रर्दशित है। इसके अतिरिक्त मत्स्य विभाग के विकास भवन स्थित कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में योजना से संबधित जानकारी प्राप्त कर 28 फरवरी तक आवेदन क...