फरीदाबाद, जून 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से स्नातक के विभिन्न कोर्स में दाखिला के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 16 जून कर दी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ने से उन छात्रों ने राहत की सांस ली है, जो अभी तक किन्हीं कारणों से आवेदन से वंचित हैं। ऐसे छात्रों को आवेदन के लिए एक सप्ताह का समय अतिरिक्त मिल गया। इसके अलावा शेष दाखिले का समय पूर्व निर्धारित ही रहेगा। पहली मेरिट लिस्ट 19 और दूसरी सूची 26 जून को जारी होगी। उच्चतर शिक्षा विभाग ने दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया ने 19 मई से शुरू की थी और अंतिम तिथि नौ जून निर्धारित की गई थी। प्रदेश के निजी एवं ऐडेड कॉलेज प्रबंधन द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही थी। इसके चलते उच्चतर शिक्षा विभाग अंतिम तिथि समाप्त होने से पूर्व आवेदन को एक सप्ताह के लिए...