प्रयागराज, मई 13 -- युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रदेश सरकार और प्रशासन लगातार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को ऋण देने के लिए कह रहे हैं, लेकिन बैंक आवेदन आने के बाद ऋण स्वीकृत नहीं कर रहे हैं। मंगलवार को सीडीओ हर्षिका सिंह ने कलक्ट्रेट जन मिलन सभागार कक्ष में योजना की समीक्षा की तो योजना के समन्वयक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ही 423 आवेदनों में केवल 13 ऋण स्वीकृत किए थे। सभी बैंकों की स्थिति बेहद खराब पाई गई। सीडीओ ने बैंकर्स को अंतिम चेतावनी दी कि अनावश्यक न तो आवेदन निरस्त करें और न ही ऋण स्वीकृत करने में अधिक समय लगाएं। स्थिति में सुधार न होने पर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 677 आवेदन के सापेक्ष 150, बैंक ऑफ इंडिया ने 58 आवेदन के सापेक्ष 16, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ने 383 आवेदन के ...