सीतामढ़ी, जून 18 -- रीगा। प्रखंड क्षेत्र के गणेशपुर बभनगामा पंचायत के बभनगामा गांव वार्ड- 6 निवासी राम विनय राय की पत्नी अंजली देवी ने स्थानीय बीडीओ संजय पाठक को आवेदन देकर पंचायत के आवास सहायक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में अंजली देवी ने लिखा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मुझे आवास की सुविधा आवास बनाने के लिए प्राप्त हुई। निर्माण कार्य हेतु दो किस्त राशि मुझे प्राप्त हो गई है, अंतिम किस्त की राशि भुगतान के लिए आवास सहायक के यहां दौड़ते दौड़ते थक गई हूं। आवास सहायक अशरफ द्वारा राशि भुगतान के लिए Rs.10 हजार की मांग की गई है। मैं देने में अपनी असमर्थता जताई तो आवास सहायक द्वारा कहा गया जहां जाना है जाओ। मैं रुपया लेकर ही रहूंगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी को अंजली देवी ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु आवेदन दिया...