बेगुसराय, मार्च 6 -- नावकोठी।प्रखंड के विमर्श कक्ष में आवास सहायकों, विकास मित्रों, पंचायत सचिवों की बैठक गुरुवार को हुई। अध्यक्षता बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को महादलित परिवार को शामिल करने की बात कही। सर्वेक्षण में एक भी महादलित परिवार का नाम छूटना नहीं चाहिए। आवास सहायकों से कहा गया कि ऐसे महादलित परिवार छूटते हैं तो उनपर कार्रवाई होगी। बैठक में पंचायत सचिव विनय कुमार,आवास सहायकों आलोक कुमार,अमन कुमार,राम प्रवेश कुमार, प्रवीण कुमार,चन्दन कुमार, महेश कुमार, अर्जुन रजक, विकास मित्रों में मधुमाला कुमारी, पूनम कुमारी,सोनामणि कुमारी,विदुषी भारती आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...