समस्तीपुर, मई 11 -- उजियारपुर। आवास सहायकों का बीडीओ के खिलाफ धरना दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। दलसिंहसराय एसडीओ प्रियंका कुमारी व उजियारपुर बीडीओ ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन समाप्त करने की अपील करते हुए मांगो पर सहानुभूति पूर्वक बिचार करने का आश्वासन दिया। लेकिन आंदोलनकारी आवास सहायक ने बर्खास्त किए गए आवास सहायक कृष्णानन्द सरस्वती की बर्खास्तगी वापस नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने पर अड़े रहे। वहीं इस संबंध में उजियारपुर बीडीओ डा. अमित कुमार ने बताया की बर्खास्त की कार्रवाई डीडीसी ने किए है। ऐसे में कार्रवाई में नरमी या बर्खास्तगी वापसी का अधिकार केवल डीएम साहब को है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...