पीलीभीत, मई 3 -- घुरीखास गांव में शुक्रवार को ग्राम चौपाल के आयोजन में बीडीओ अमित शुक्ला ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामप्रधान भदईलाल की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम चौपाल में बीडीओ ने सचिव इब्रार को मनरेगा के अंतर्गत वृक्षारोपण हेतु गड्ढे खुदवाने , सामुदायिक शौचालय के केयरटेकर को समय से मानदेय भुगतान, संचारी रोगों की रोकथाम हेतु फागिंग एवं दवा का छिड़काव एवं प्रधानमंत्री आवास के लिये पात्र लाभार्थियों का सर्वे कार्य पूर्ण करने एवं निर्माण अधीन आवास को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बीएमएम को गठित समूह के खाता खुलवाने के निर्देश दिए। पंचायत सहायक को फैमिली आईडी बनाने के निर्देश देते हुए जीरो पॉवर्टी के अंतर्गत पेंशन से वंचित परिवारों को आवेदन पत्र...