सीतापुर, सितम्बर 3 -- सीतापुर। सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आवास प्लस सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ने के लिए आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 की प्रक्रिया प्रचलन में है। सर्वेक्षण में पात्र लाभार्थियों के चिन्हीकरण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है। वर्तमान में सेल्फ सर्वे के वेरीफिकेशन का कार्य सर्वेयर एवं चेकर द्वारा किया जा रहा है। चेकर को सिस्टम द्वारा रैण्डम आधार पर वेरिफिकेशन के लिए डाटा मिला है, जिसकी संख्या अलग-अलग ग्राम पंचायत में अलग-अलग हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...