पूर्णिया, मई 1 -- केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड के सतकोदरिया एवं गंगेली पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार ने आवास सर्वेक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सर्वेक्षण की प्रगति का जायजा लेकर लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करें ताकि पात्र लाभार्थियों को शीघ्र आवास योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि एससी-एसटी के कोई भी पात्र लाभुक वंचित ना रहें। बीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए पात्र परिवारों का सर्वे जारी है। सर्वे के लिए सरकार द्वारा 30 अप्रैल अंतित तिथि निर्धारित की गई थी जिसे बढाकर आगामी 15 मई कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण कार्य में सभी पंचायतों के लिए तीन लोगों की टीम बनाई गई है जिसका निगरानी...