रुद्रपुर, अप्रैल 30 -- रुद्रपुर। आवास विकास से एक किशोर संदिग्ध हालात में लापता हो गया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। मूलरूप से बरेली जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र के आसपुर रिछौला निवासी वेद प्रकाश आवास विकास में परिवार के साथ रहकर पिकअप चलाता था। वहीं जगतपुरा में उसकी मां रामकली रहती है। रामकली के साथ ही उसका 14 वर्षीय पोता आलोक भी रहता है। बीते रोज 28 अप्रैल को सायं करीब साढ़े 6 बजे आलोक अपने पिता के घर जाने को कहकर निकला था। इसके बाद घर से निकलकर वह अटरिया मेला गया था। यहां से वह संदिग्ध हालात में लापता हो गया। तहरीर के आधार पर आवास विकास चौकी पुलिस लापता किशोर की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...