मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- आवास विकास कॉलोनी में समस्याओं को लेकर कॉलोनी के लोगों की बैठक हुई, उन्होंने अधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में समस्याओं के समाधान की मांग की है। आवास विकास कॉलोनी के अध्यक्ष सुधीश पुंडीर की अध्यक्षता में उनके आवास पर कॉलोनी वासियों की बैठक हुई, जिसमें उन्होंने कॉलोनी की अनेकों समस्याओं को लेकर चर्चा की, जिसमें उन्होंने बताया कि कॉलोनी में आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है, जिससे कई बार कॉलोनी के लोग बाल बाल बचे हैं। कॉलोनी में खाली पड़े प्लाटो के निर्माण, पानी के निकासी, कॉलोनी की क्षतिग्रस्त हुई सडको की मरम्मत के अलावा उन्होंने इंद्रप्रस्थ द्वारा खोदी गई सड़क के गडढो की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा की समस्याओं के समाधान को लेकर विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। बैठक में ओमकार, संजय, चं...