रुद्रपुर, जून 3 -- रुद्रपुर। मंगलवार को आवास विकास स्थित एक घर में आग लगे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार, आवास विकास में गुरदीप सिंह का तीन मंजिला मकान है। यहां पहले मंजिले पर ज्योति नाम की युवती किराए पर रहती है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे ज्योति ज्योति कमरा बंद कर अपने काम से बाहर गई थी। इसके कुछ देर बाद उनके कमरे में आग लगी। वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में ज्योति के मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं उनकी स्कूल सर्टिफिकेट समेत डिग्री भी जल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...