फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 14 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। फुटपाथ नालियों पर कब्जा जमाए बैठे दुकानदारों पर अब पालिका सख्ती करने जा रही है। मुख्य रोड किनारे अनामक अस्थाई दुकानें लगाए लोगों पर कर्रवाई की जाएगी। फुटपाथ और नालियां कब्जा मुक्त कराई जाएंगी। शुक्रवार को पालिका टीम अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाएगी। इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। सदर नगर पालिका ने पालिका की कूड़ा गाड़ियों से एलाउंसमेंट कराया की जो दुकानदार अतिक्रमण किए हुए है वह खुद अतिक्रमण हटा ले। अन्यथा की स्थिति में पालिका अतिक्रमण हटवाएगी और जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। सदर पालिका की ओर शुक्रवार को आवास विकास में चर्च और मिशन अस्पताल के इधर उधर अतिक्रमण हटवाया जाएगा हालांकि इससे पहले भी यहां से अतिक्रमण हटवाया जा चुका है लेकिन फिर से दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण जमा किया गया है...