हल्द्वानी, जून 29 -- हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव चौकी के अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी स्थित पंचेश्वर मंदिर में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। घटना दो तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। रात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दो लोग रात को मंदिर के आसपास से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं। मंदिर के आसपास रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि दो दानपेटियों में से तीन हजार से अधिक की नकदी चोर उड़ाकर ले गए। घटना से पुलिस को अवगत करा दिया है। इधर, भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...