प्रयागराज, अप्रैल 10 -- आवास विकास कालोनी योजना दो में जलभराव की शिकायत पर आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र चंद ने अपने अधीनस्थ अवर अभियंता भूपलाल व सहायक अभियंता राहुल कुमार यादव को नालों की सफाई कराने का कार्य सौंपा। आधुनिक मशीन से चोक नालों की सफाई कराई गई। एक सप्ताह चले सफाई कार्य के बाद नालों के अंदर से सिल्ट को बाहर निकाला गया। कॉलोनीवासियों का कहना है कि बारिश के दिनों में सड़कों पर जलभराव हो जाता था। सड़क पर घुटनों तक पानी भर जाता था। सीवर लाइन भी चोक हो जाती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...