जहानाबाद, फरवरी 17 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड मे प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के नाम पर अवैध वसूली का धंधा चल रहा है। इस संबंध में पंचायत से लोगों के द्वारा लगातार शिकायतें आ रही है। आवास योजना लाभ के लिए मनरेगा जॉब कार्ड की भी जरूरत है। लाभुकों से जॉब कार्ड बनाने और आवास सर्वे के नाम पर 1500 रूपया तक वसूला जा रहा है। कुछ लाभुकों ने बताया कि जॉब कार्ड बनाने के नाम पर 500 रुपया और सर्वे के नाम पर 1000 रुपया वसूला जा रहा है। इसके लिए पंचायत में बड़ी संख्या में बिचौलिए सक्रिय हैं। प्रखंड में अब तक 6500 आवास योजना का सर्वे हुआ है इस हिसाब से अब तक लाखों रुपए की वसूली हो चुकी है। जानकारी के अनुसार इस कार्य में पंचायत प्रतिनिधि एवं आवास सहायक के दलाल सक्रिय हैं। इस संबंध में बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सर्वे के नाम पर इस तरह का...