मधुबनी, फरवरी 20 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में आवास योजना के तहत प्राप्त दावेदारों की जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। लगभग 5100 आवेदकों ने इस योजना के तहत आवास पाने के लिए अपनी दावेदारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की जांच के साथ-साथ स्थलीय निरीक्षण भी किया जाएगा। विभाग ने आदेश जारी कर नगर प्रबंधक राजमणि कुमार को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है, जो पूरी जांच प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। इसके अलावा जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो आवेदकों के दावों की सत्यता की पुष्टि करने के लिए स्थल निरीक्षण करेगी। जांच टीम दस्तावेजों और स्थलीय निरीक्षण के आधार पर अपनी रिपोर्ट निगम को सौंपेगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि आवास उन्हीं लोगों को मिले, जो वास्तव में इसके पात्र हैं। कनीय अभियंता शुभम ...