गिरडीह, सितम्बर 19 -- राजधनवार। धनवार प्रखंड कार्यालय के मीटिंग हॉल में शुक्रवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार दास ने पंचायत सचिव व पंचायत सहायक के साथ 2020 से 2024 तक के अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा बैठक की। बैठक में बीडीओ ने पंचायत वार आवास की समीक्षा की तत्पश्चात पेंडिंग आवास की डाटा संकलन की। इस दौरान जहां लक्ष्य से जहां अधिक आवास पेंडिंग पाया गया वहा के सबंधित पंचायत सचिव व सहायक को बीडीओ ने जम कर क्लास लिया। कहा कि जो लाभुक आवास का पहला क़िस्त लेकर आवास निर्माण कार्य शुरुवात नही उनपर सबंधित कर्मी के द्वारा करवाई करते हुए राशि की रिकवरी करवाना सुनिश्चित करें। वहीं जो लाभुक दुसरा क़िस्त व तीसरा क़िस्त लेकर कार्य पुरा नही कर रहे है उन्हें तत्काल कार्य पुरा करने का निर्देश दे । ससमय लाभुक आवास निर्माण कार्य पुरा नही करते है तो उनपर भी...