बेगुसराय, मई 29 -- बखरी, निज संवाददाता। समृद्ध व्यक्ति अगर राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं तो उन्हें चिह्नित किया जाएगा। वैसे अपात्र लाभुकों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। यह बात एसडीओ सन्नी कुमार सौरव ने अधिकारियों व प्रतिनिधियों के साथ समन्वय तथा बीस सूत्री की संयुक्त बैठक में कही। उन्होंने कहा कि ऐसे लाभुकों के संबंध में जो व्यक्ति सूचना देंगे। उनकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा तथा उनका राशन कार्ड को रद्द करते हुए उन पर कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहा सरकार का उद्देश्य है कि जरूरतमंदों को राशन का लाभ दिया जाए। वहीं, आवास योजना में प्रतिनिधियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत के मामले में उन्होंने आवास सहायकों को जमकर क्लास लगाई। इस पर अधिकारियों को सख़्त रूख अपनाते हुए ऐसे आवास सहायकों पर कारवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने सड़क किनारे पड़े बेकार पड़े ...