जहानाबाद, फरवरी 18 -- कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था उतरी भाग एक के जिला परिषद सदस्य सह बसपा नेता रंजन कुमार यादव ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि अरवल जिले में इंदिरा आवास योजना के तहत जरूरतमंद गरीब, दलित और पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों से निबंधन के नाम पर अवैध रूप से हजार दो हजार रुपये की मांग की जा रही है। यह गंभीर भ्रष्टाचार न केवल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की छवि धूमिल कर रहा है, बल्कि वंचित वर्ग के हकदार लोगों को उनके अधिकारों से वंचित कर रहा है। हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि इस गड़बड़ी की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो। प्रशासन को तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप कर पारदर्शिता सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति अपने हक से वंचित न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...