दरभंगा, मई 19 -- मनीगाछी। राघोपुर दक्षिणी पंचायत के गैना गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर फर्जी भुगतान का आरोप लगाते हुए इसकी जांच के लिए लोक शिकायत में अर्जी दाखिल की गई है। स्थानीय मो. तौहीद की ओर से लोक शिकायत में लगाई गई अर्जी के अनुसार वर्ष 2018 की प्रतीक्षा सूची में शामिल शकीला, पति मरहूम मौसीम के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि मौसीम एवं उनकी पत्नी शकीला की मौत करीब चार वर्ष पूर्व हो गई। इस बीच स्थानीय लोगों की मिलीभगत से आवास सहायक राज कुमार पासवान ने उसी गांव के निवासी मो. जाकी की पत्नी शकीला खातून के नाम पर आवास योजना के दो किस्तों का भुगतान शकीला के खाते पर कर दिया, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मो. जाकी को पूर्व में ही मिल चुका है। अब उसकी पत्नी शकीला को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ फर्...