गढ़वा, जनवरी 7 -- कांडी। प्रखंड अंतर्गत घटहुआं कला पंचायत के सेतो गांव निवासी इमामुद्दीन अंसारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध तरीके से फोटो दिखा कर पैसा निकासी कर लेने के मामले में उपायुक्त व प्रखंड विकास पदाधिकारी को पिछले पांच दिसंबर को आवेदन देकर जांच की मांग थी। आवेदन में उल्लेख किया गया था कि उक्त गांव निवासी शहाबुद्दीन अंसारी के पुत्र फैजान अंसारी व अजमेरी बीवी एक ही घर से ताल्लुक रखते हैं। दोनों ने अपने चाचा के घर का फोटो दिखाकर प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा गबन कर लिया। उनके पास पहले से ही पक्का मकान है। प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के निर्देश पर पहुंचे आवास आपरेटर शुभम् भारद्वाज ने तहकीकात की। उन्होंने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी को जल्द ही जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। मौके पर पंचायत सचिव प्रवीण पांडेय, स्वयं सेवक ...