बेगुसराय, मार्च 12 -- बखरी, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बहुआरा पंचायत में ग्रामीण आवास सहायक द्वारा की गई गड़बड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मंटुन महतो के ऊपर अवैध तरीके से राशि लेने के मामले में बीडीओ महेशचंद्र ने परिहारा थाना को पत्र देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। डीएम तुषार सिंगला ने निर्देश पर आवास सहायक मनटून महतों के विरुद्ध उक्त कार्रवाई की कराई गई है। इससे पूर्व डीएम ने अपने पत्र में जिक्र करते हुए बहुआरा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत राशि का दुरूपयोग करने, अवैध राशि की वसूली करने एवं पीएमएवाईजी मार्गदर्शिका के विपरीत काम करने के मामले में मंटुन गहतो ग्रामीण आवास सहायक का अनुबंध तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। मालूम हो कि बहुआरा के पिंकी देवी समेत पांच अन्य लाभुकों के द्वारा प्रधान...