शाहजहांपुर, मार्च 19 -- शाहजहांपुर। जनपद के ग्राम रहादेवा के निवासी हरिवंश सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र देकर बताया, कि ग्राम पंचायत रहादेवा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पंचायत सचिव के द्वारा सर्वे में गड़बडी की शिकायत की गई है। उन्होनें बताया कि सर्वे में कुछ ऐसे लोगों के नाम सम्मिलित हैं। जो कि इस योजना के पात्र नहीं है। उनको भी ग्राम सचिव द्वारा योजना का लाभ दिया गया है, जिनके पक्के मकान बने हैं। सचिव द्वारा की गई सर्वे की जांच कर कर पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए। ग्राम वासियों का कहना है कि जांच कर कर आपात लोगों के नाम सूची से हटाए जाएं वह पात्र लोगों के नाम सम्मिलित किया जाए और ग्राम सचिव के ऊपर कार्यवाई करने की मांग है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...