दुमका, सितम्बर 27 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड के हतियापाथर पंचायत के आठ लाभुकों ने शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मसलिया को लिखित आवेदन सौंपकर अबुआ आवास निर्माण योजना में गड़बड़ी की शिकायत की है। लाभुकों के दिए गए आवेदन मे कहा है कि आवास निर्माण सूची में नाम शीर्ष क्रम पर दर्ज होने के बावजूद अब तक उनके खाते में राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है। वहीं सूची में नीचे क्रमांक वाले लाभुकों का आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। मामले पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है और पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...