सीतामढ़ी, फरवरी 16 -- पिपराही। प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीडीओ आदित्य सौरभ की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर आवास सहायक तथा विकास मित्रों के साथ बैठक हुई। बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों लाभार्थि को प्रतीक्षा सूची में शामिल किया जाना है।ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजना की प्रतीक्षा सूची से छुटे हुए योग्य परिवारों तथा पूर्व सर्वेक्षण के बीच की अवधि में निर्मित योग्य नये परिवारों का सर्वेक्षण कर आवास प्लस 2024 की सूची में शामिल करने को कहा गया।आवास सर्वेक्षण में आवास सहायक,पंचायत रोजगार सेवक तथा पंचायत सचिव द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में सर्वेक्षण के दौरान विकास मित्र को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया।सर्वेक्षण के ...