बेगुसराय, जनवरी 1 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत सभी 18 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास प्लस 2024 के माध्यम से सर्वेक्षित परिवारों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने के लिए बीडीओ अभिषेक राज ने आवास सहायकों को पंचायतवार ड्यूटी बांटी है। बीडीओ ने बताया कि पंचायतों में पदस्थापित आवास सहायक के स्थान पर दूसरी पंचायत के आवास सहायकों को चेकर के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। चमथा- एक व दो पंचायत में नितेश कुमार पाठक, चमथा- तीन पंचायत में गौतम कुमार रजक, विशनपुर में अजय कुमार तथा दादुपुर में रंधीर कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। रसीदपुर में सज्जन कुमार, चिरंजीवीपुर में संदीप कुमार, फतेहा में रंजीत कुमार व गोविंदपुर- तीन में मनीष कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। रानी- एक व भीखमचक में सिकंदर कुमार, रानी- दो में मुन्...