पलामू, फरवरी 20 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। हरिहरगंज शहरी क्षेत्र में बन रहे प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में लाभुकों से पैसा उगाही मामले की जांच चार सदस्यीय टीम करेगी। कमेटी सभी पहलुओं की जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देगी। कार्यपालक पदाधिकारी फैजूर रहमान अंसारी ने बताया कि जांच कमेटी में सिटी मैनेजर, दो जेई एवं एक सामुदायिक कर्मी को रखा गया है। उन्होंने कहा कि आवास योजना का काम देख रहे एक कर्मी संतोष राणा पर आवास योजना के लाभुकों ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ब्लाक कैंपस के पिछे डंप किये जा रहे कचरे को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा। मालूम हो कि सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन एवं जेपी गुप्ता ने ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड परिसर में तीन दिनों तक बेमियादी अनशन क...