कोटद्वार, अक्टूबर 14 -- नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कई लोगों को आवास योजना की किस्त नहीं मिलने पर पार्षदों ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि नगर निगम व प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। कई परिवारों ने अपने परिचितों से पैसे उधार लेकर निर्माण कार्य को पूर्ण करवाया है। ऐसे में जल्द से जल्द लाभार्थियों को किस्त उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। इस संबध में मंगलवार को वार्ड नंबर 37 झंडीचौड़ के पार्षद सुखपाल शाह के नेतृत्व में पार्षद भीम सिंह नेगी, मनोज शाह, श्रीधर प्रसाद बेलवाल व जगदीश प्रसाद ने नगर निगम कार्यालय में पहुंचकर नगर आयुक्त पीएल शाह से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि गरीब को छत दिलवाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई गई है। नगर निगम के माध्यम से किस्तों में लाभार्थियों को दो लाख रुपये...