प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 7 -- आसपुर देवसरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोदलपट्टी व पहलमापुर में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र परिवारों के चयन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस संबंध में गांव निवासी रोहित कुमार ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप है कि ग्राम सभा में अनुसूचित जाति के लगभग दो दर्जन से अधिक ऐसे परिवार हैं। जिनके पास न तो पक्का मकान है और न ही रहने के लिए जमीन, इसके बावजूद उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया गया। आरोप है कि अपात्र लोगों को लाभ दे दिया गया। जबकि वास्तविक जरूरतमंद परिवार वंचित रह गए। प्रदर्शन में रोहित कुमार, धीरज, सुरेश मौर्य, अमित सिंह, फूलचंद, आलोक, समरनाथ, मनीराम, सुनीता, शिवकुमारी, धनराजी, गामा देवी, गुड्डू, मोतीलाल, रवि गौतम एवं शोभनाथ स...