गिरडीह, जुलाई 5 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ कुमार बंधु कच्छप की अगुवाई में पंचायत सेवक व ग्राम रोजगार सेवकों की बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, अबुआ आवास योजना व मनरेगा से क्रियान्वित योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा की गयी। बताया गया कि आवास योजनाओं में जिन लाभुकों को राशि भुगतान हो गया है उनके द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा के उपरांत 95 दिनों की मजदूरी राशि भुगतान करवाने का निर्देश दिया गया। बैठक में मनरेगा से क्रियान्वित बिरसा हरित में गढ्ढा (पीट) खुदाई के साथ जानवर रोधक खाई (ट्रेंच) बनवाने व लंबित योजनाओं को समय पर पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया। मौके पर बीपीआरओ राधेश्याम राणा, बीपीओ निकेश मंडल, रागिब हसन, पंचायत सेवक संजय साहू, ऋषिकांत गुप्ता, र...