आरा, मार्च 5 -- पीरो, संवाद सूत्र। महादलित बस्तियों में पीएम आवास योजना का लाभ देने के लिये चल रहे सर्वे की जांच बीडीओ सुनील कुमार गौतम ने की। जांच के दौरान बुधवार को कटरियां गांव के रजवार टोला और धोबी टोला में जांच की गयी। 55 परिवारों में से 41 परिवारों का नाम सर्वे में आ जाने की बात बीडीओ ने बतायी। बीडीओ के अनुसार 14 परिवारों का नाम होली में घर आने पर जोड़ दिया जायेगा। वैसे परिवारों का नाम आवास योजना की सूची में नहीं जुड़ पाया है, जो रोजी-रोटी के लिये बाहर गये हैं। बीडीओ के अनुसार पीएचईडी की नल जल योजना का पानी प्रत्येक घर में पहुंचाने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...