दरभंगा, जुलाई 12 -- बहेड़ी। प्रखंड की धनौली पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में की गई अनियमितता को लेकर निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन दरभंगा ने ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक निरंजन राउत व ग्रामीण आवास सहायक मणिभूषण कुमार को कारणपृच्छा नोटिस भेजा है। धनौली गांव के ही रमण कुमार ने जनता दरबार में डीएम को आवेदन देकर बताया था कि उक्त गांव के सुरेश यादव, दुखनी देवी, रेखा देवी व बुच्ची देवी को पक्का मकान रहते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिया गया है। इस आशय की जांच करने के लिए उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी ने निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन दरभंगा को भेजा था। जांच के क्रम में पाया गया कि रेखा देवी व दुखनी देवी को पूर्व से पक्का मकान रहने के बावजूद उक्त योजना का लाभ दिया गया। इस संबंध में विभागीय दिशा-निर्देश का अवहेलना कर...