सहरसा, मई 17 -- सहरसा,बनमाईटहरी में कार्यरत आवास पर्यवेक्षक की पत्नी को आनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया। पीड़ित संजीव कुमार की पत्नी कंचन कुमारी ने बताया कि वह सदर थाना क्षेत्र के कृष्णानगर वार्ड 20/34 में रहती है। मेरा बैंक खाता आईसीआईआई बैंक मे है। उन्होंने बताया कि दस मई की दोपहर करीब पौने चार बजे काॅल आया और कहा कि बैंक मैनेजर बोल रहे है। आपका बचत खाता बंद हो जाएगा आपको रेनूयल कराना होगा नहीं तो बचत खाता बंद हो जाएगा। जिसके बाद फोन पे के द्वारा 24 हजार 84 रूपया गलत तरीके से दूसरे मोबाईल नंबर पर ट्रांसफ़र करवा लिया। पीड़ित ने साइबर थाना में आवेदन देकर कार्रावाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...