साहिबगंज, मई 13 -- तीनपहाड़। राजमहल बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास का पैसा लेकर आवास नहीं बनाने के आरोप में दो लोगों को पकड़ कर थाना को सुपुर्द किया। जानकारी के राजमहल प्रखंड के दरला पंचायत के सरायपुरा के मोहनलाल तिग्गा और दसवा तुरी को प्रथम क़िस्त लेने के बाद लगभग दो साल बीत जाने के बाद भी आवास निर्माण नही करने पर पकड़ कर तीनपहाड़ थाना के सुपुर्द किया।वही इस बारे में राजमहल बीडीओ मो यूसुफ ने बताया कि यह लोग दो साल से प्रथम क़िस्त का रुपए लेकर आवास निर्माण नही कररहे थे इनको कई बार नोटिस भी किया गया था वैसे लाभुक जो रुपए लेकर आवास निर्माण नही कररहे है उनपर कानूनी कारवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...