गढ़वा, मई 22 -- खरौंधी। प्रखंड कार्यालय में एसडीओ दिवाकर मिर्धा ने बुधवार को प्रखंड मे चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, पीडीएस सहित योजनाओं की प्रगति पर की जानकारी ली। मौके पर अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास के वैसे लाभूक जो अभी तक काम शुरु नहीं किए हैं उन्हें काम शुरू करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। मौके पर मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई। उक्त अवसर पर बीडीओ रवींद्र कुमार, सीओ गौतम कुमार लकड़ा, बीपीओ अंकित कुमार सिंह, जेई अविनाश कुमार, संजय कुमार, वसीम अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...