गिरडीह, सितम्बर 13 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ कुमार बंधु कच्छप के नेतृत्व में पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सेवकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायतों में क्रियान्वित हो रहे प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवास योजना व अबुआ आवास योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत अधूरे आवास का युद्धस्तर पर कार्य करवाकर निर्माण कार्य पूरा करवाकर अंतिम जियो टैग करने का निर्देश दिया गया। कार्य में रुचि नहीं दिखाने वाले लाभुकों को नोटिस भेजकर कार्य शुरू करवाने को कहा गया। मौके पर बीपीओ गणेश कुमार, राजकुमार हेंब्रम आदि लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...