लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- थाना मैलानी के संसारपुर कस्बे में रहने वाली एक महिला ने अहमदनगर निवासी एक व्यक्ति पर आवास के नाम पर 36000 रुपए ठगने का आरोप लगा तहरीर पुलिस को दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना मैलानी के संसारपुर कस्बे में रहने वाली जुली जायसवाल पत्नी संजय जायसवाल ने पुलिस को दी गई तहरीर कहा है कि वह काफी गरीब महिला है और उसके छोटे छोटे चार बच्चे हैं। विपक्षी सीटू पुत्र अज्ञात निवासी अहमदनगर थाना हैदराबाद ने उसे आवास दिलाने के नाम पर यूपीआई और नगदी मिलाकर कुल 36000 रुपए ऐंठ लिए। और आवास के लिए आज कल कहकर टरकाता रहा। जब ज्यादा दिन हो गए तो उसको इस ठगी का अहसास हुआ। जुली देवी ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय दिलाने जाने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान...