गढ़वा, मई 22 -- केतार। परती कुशवानी पंचायत में वित्तीय वर्ष 2023- 24 में स्वीकृत अबुआ आवास के आधा दर्जन लाभुकों के द्वारा पैसा मिलने के बाद भी आवास की छत की ढलाई नहीं करने पर बीडीओ प्रशांत कुमार ने गहरी नाराजगी जतायी। वह गुरुवार दोपहर परती कुशवानी पंचायत में जाकर डोर-टू-डोर लाभुकों से मुलाकात कर उनके द्वारा आवास ढलाई नहीं किए जाने पर फटकार लगाई। बीडीओ ने कहा कि अबुआ आवास योजना को हर हाल में समय सीमा के अंदर पूर्ण करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने लाभुक गोविंद प्रजापति, जमती देवी, गिरिवर विश्वकर्मा, बासमती देवी, रानी देवी और नरेश उरांव के द्वारा आवास पूर्ण नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब पूर्ण करने का आदेश दिया। मौके पर आवास को ऑर्डिनेटर राकेश कुमार, रोजगार सेवक सुधांशु कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्...