फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 8 -- फर्रुखाबाद । नगर नवाबगंज के बिजलीघर में वर्षों पुराने बने विद्दुत कर्मियों के आवास जर्जर हो चुके हैं। उन्ही जर्जर आवासों में से एक आवास में उपखंड अधिकारी कार्यालय व एक मे अवर अभियंता कार्यालय व एक मे लिपिक कार्यालय को चलाया जा रहा है। जर्जर आवासों में चल रहे कार्यालय की छतें बरसात होने पर टपकने लगती है। जिससे अधिकारियों को बैठने में समस्या हो रही है। वही कुछ आवासों में मुहल्ले के कुछ लोगों ने अबैध कब्जा जमा रखा है। लगभग डेढ़ माह पूर्व तत्कालीन उपखंड अधिकारी ने लोगो को नोटिस जारी कर जर्जर आवासों को खाली करने के निर्देश दिए थे। विद्दुत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने के लिये कार्यालय न होने पर उपखंड अधिकारी ने उच्चाधिकारियों से नए भवन बनवाने की मांग पूर्व में की थी। उसी को लेकर गुरुवार दोपहर उपखंड अधि...