देवरिया, मार्च 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहरी आवास योजना के तहत आवेदन किए गए 27,252 आवेदनों के जांच के लिए अधिशासी अधिकारी व उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी गयी है। यह कमेटी प्राप्त आवेदनों के पात्रता की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। प्राप्त आवेदनों में 3,577 आवेदन स्पेशल फोकस ग्रुप व 23,675 आवेदन सामन्य रूप में आए हैं। जिले के सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों के गरीब व पात्र लोग आवास के लिए विभागीय पोर्टल पर पिछले चार महीने से आवेदन कर रहे हैं। पोर्टल स्पेशल फोकस ग्रुप के 3577 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें विधवा, विकलांग व रेहड़ी-पटरी वाले पात्र लोगों ने आवेदन किया है, जबकि 23675 आवेदन सामन्य स्थित के पात्र लोगों की है। कुल प्राप्त हुए 27,252 आवेदनों की जांच के लिए ईओ व एसडीएम की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गयी है...