हरदोई, मई 2 -- हरदोई। परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) सुधाकांत ने बताया जिला नगरीय विकास अभिकरण की समस्त नगर निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का संचालन किया जा रहा है। योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थी को तीन किस्तों में कुल 2.50 रुपये लाख का अनुदान आवास निर्माण के लिए दिया जाता है। यह योजना पूर्णतया निशुल्क है। यदि कोई भी व्यक्ति योजना का लाभ दिलाये जाने के नाम पर धनराशि की मांग करता तो उसकी सूचना तत्काल जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), कार्यालय जिला अस्पताल के सामने उपलब्ध कराएं। अधिक जानकारी हेतु जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय में सम्पर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...