महोबा, दिसम्बर 24 -- महोबा। आवास के लिए परेशान पीड़िता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आवास आवंटन में पक्षपात के आरोप लगाए हैं। तहसील कुलपहाड़ के बुधौरा गांव निवासी कालूराम की पत्नी फूलवती ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि पीएम आवास के लिए आवदेन करने के बाद जांच में पक्का मकान होने की रिपोर्ट लगाकर उसका आवेदन निरस्त कर दिया गया है। महिला का आरोप है कि गांव में जिनके पक्के मकान व ट्रैक्टर है उन्हें आवास योजना का लाभ मिल गया है। जबकि वह कच्चे मकान में रहकर जीवन यापन करने को मजबूर है। शिकायत करने के बाद भी जांच नही कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...