फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए नगर निगम की ओर से बुधवार को निगम मुख्यालय में मेले का आयोजन किया गया। इसमें पहले दिन 250 लोगों ने पहुंच कर अपना पंजीकरण कराया। यह मेला दो अक्तूबर तक चलेगा, जिसमें लोगों को अपना घर खरीदने में सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शहरी क्षेत्र में हर गरीब व्यक्ति को रहने के लिए छत उपलब्ध कराने के उद्देश्य बुधवार को लोक कल्याण मेला आयोजित किया गया। नगर निगम मुख्यालय में टेंट लगा कर स्टॉल लगाई गई। प्रत्येक स्टॉल पर दो-दो अधिकारियों की तैनाती की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना का मकसद शहरी गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। वहीं, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना छोटे फुटपाथ विक्रेताओं और रेहड़ी व...